Ek Bhul S1B1 :-- Shabdo Ka Jol Aur Galat Samay Par Upayog.

" वोह कहते ना मुँह से कुछ बोलना हो तो ,
   सही समय देखकर बोलना चाहिए ,
   यदि गलत समय पर हम कुछ भी गलत बोल देते है तो ,
   उसका परिणाम और उसका असर बहुत चुभता है ,
   और नजाने हमारा दिमाग हमसे क्या करवा लेता है। "

Google Library images.

नमस्कार मित्रो ,

हम आपके लिए फिर नयी कहानी लेकर आये है। जिसे सुनकर ओह सॉरी ,पढ़कर आपकी आँखों से आंसू निकल आएंगे। 

तो ये कहानी है एक सास और बहु की जो अक्सर कोई न कोई कारणो से आपस में जगडा किया करते थे। कहते है सास और बहु के जगडे घर घर में बहुत प्रख्यात है , लेकिन जिस जगडे कारण इस घर में जो सासुमा साथ हुआ वो काफी रुलाने लायक था। क्युकी हर सास बहु के जगडो में लड़ाई और रोना धोना होता है लेकिन ये वाली कहानी काफी अलग है। 

तो चलिए फिर शरू करते है ,

द्रश्य क्रम १ 

istock image

हर सास बहु की सीरियल की तरह हमारी इस कहानी के दृश्य की शरुआत भी उनकी सेरिअल्स की तरह होती है।  घर में उपलब्ध सभी सदस्य ज़िंदा है सिवाय सासुमाँ के पति देव जी का निधन हो चूका है यानिकी यमलोक प्रस्थान कर चुके है वो भी चार साल पहले ही। और इस कहानी में जो बहु है उनके पति अभी भी ज़िंदा है ,उन्हें तोह ज़िंदा ही रखना पडेगा ना वरना चैनल वालो की सीरियल कैसे चलेगी और हम लिखेंगे क्या ? क्यों एक डैम सही कहना मैंने ?  

तो चलिए आगे बढ़ाते है कहानी को !


अरे हां वोह में  लिखना तो भूल ही गया की यह दोनों सास और बहु बार बार लड़ाई जगडा क्यों किया करती थी।? दरअसल ये कुछ छह साल पुरानी बात है , " कुछ ऐसा होता है की वह जिस सोसाइटी में रहते है उस सोसिटी में उनके घर के कुछ दायी और एक घर में मौसी जी रहती थी जिनके बेटे किशादी थी और उनदिनों उस मौसी ने इस सास बहु वाले घर को न्योता दिया था उनके बेटे की शादी में जाने का। 

तो उस दिन कुछ ऐसा हुआ था की , "  जिस नबाहू की में आपको कहानी सूना रहा हूँ ,वह गांव की लड़की थी जिससे उनकी शादी हुई थी उनकी आर्थिक परिस्थिति बहुत कम थी जिसके कारण उनको ससुराल की तरफ से कुछ भी गेहनी नहीं मिले थे जो बात वोह मौसी जी जानती थी पहले से ही।

और नुको पतानहीं कौनसा इतना बड़ा अभिमान आ गया था की इस बात को उन्होंने उस बहु के और प्रस्तुत की और इस तरह कहा की " मैंने तो अपनी बहु के लिए गहने भी करवाऐ क्या तुम्हारे खानदान वालो ने या फिर तुम्हारे परिवार वालो ने गहने वेहने करवा दिए थे या नहीं ?"

ये बात सुनकर उनके मन को बहुत ठेश पहुंचती है और उसदिनो से दोनों सास बहु में बार लड़ाई जगदे हुआ करते थे। 

द्रश्य क्रम २ 


credit :- pexels


हर बार की तरह कुछ खानेका या खिलवाने का आमंत्रण लेकर इनके घर में सासुमां के भाई यानिकि दादाजी इस घर में सभी को उनके घर पर खाने का न्योता देकर जाते है ,घर में हाजिर सभी व्यक्तिओ को उनके घर खाने के लीयते आना है ऐसा कहकर चले गए। 

और क्या फिर अगले दिन सारा परिवार उनके दादाजी के घर पर चला जाता है लेकिन घर का एक सदस्य वहा पर हाजिर नहीं था वोह था उनका बेटा वोह गया था बहार उसके दोस्त के साथ कुछ ख़ास कार्यक्रम के कारण जिससे कारण वोह नहीं आ सका था। 

image by pexels

अब कहानी का मोड़ यहाँ से एकदम से बदल सा जाता है बस पढ़ते रहिये। तो होता कुछ है की सभी लोग दादाजी के घर पहुँच जाते है। ख़ासकर बहुरानी और सासुमाजी पहले पहुंच जाते है क्यूंकि सभी महेमान के लिए खाना बनाना होता है इसलिए। रात को आठ बजे सभी महेमानो के लिए खाना तैयार हो जाता है और तभी....,

द्रश्य क्रम ३ 

image by pexels

अचानक ही सासुमाजी एक महेमान जब वह आये तब खाने का आग्रह करती है की तभी उनकि  यह  बात सुनकर गुस्स्स आ जाता है। पर गुस्सा आने का कारण बहुराणीजी को यह था कि , दादाजी की बेटी  की सासुमजी डॉयबिटीज के मरीज होने के कारण वह सुबह के दो बजह से वहां उनके घर पर आये हुए थे।  

तो अब क्या था बहुरानीजी को उपाय सुजा की कैसे वह उनकी इस गलती का फायदा उठाकर उनके बेटे से उनको डांट सुनवाती है। बहुरानी जी तोह सासुमजी के पहले खाना खाकर घर आ गयी और बहुरानी जी के पतिदेव भी पहले से ही घर पर आ गए थे क्यूंकि उनका भाई का बेटा बहार गया हुआ था, तो वह उनके घर आने की राह में जल्दी घर आ गए। 

और फिर क्या ? बहुरानी जी घर आ गयी और फिर क्या उन्होंने तो तुरंत उनको उनकी सास की गलती की फ़रियाद अपने पतिदेव जी करदी। पतिदेव जी ये सब बात सुनकर बहुत गुस्सा हो गए। और उसके बाद.... ,

द्रश्य क्रम ४ 

image by pexels

उसके बाद पतिदेवजी ने अपनी पत्नी की बातो में आकर उनको बहुत डांटा लेकिन कैसे भी करके दादी जी ने उनके बेटे की दांट का कैसे भी करके उनका प्रत्युत्तर देकर उनकी दांट से बच निकले। लेकिन बहुरानी जी को अपने पतिदेवजी की बातो कोई असर ना दिखने अपर वो रात को अपने पति को सोते वक़्त उनको ताना मारती है।

imageby amrish puri

जिससे की पतिदेव जी ज्यादा गुस्से में आ जाते है और सुबह उठकर सबसे पहले तो बड़े भाई के काम पर जाने के बाद वह सासुमा यानिकि उनकी खुद की माताजी को बहुत सलाह सूचना से डांट सुनाता है जिसके कारण सासुमा जी को नहुत दुःख होता है। 

और वह ये सब सुनकर बहुत ही दुखी हो जाती है ,और मन ही मन में रोने लगती है। 

image by pexels

द्रश्य क्रम ५ 

अगले दिन सासु माँ जी अपने बेटे की कुछ ज्यादा ही डांट पड़ने के कारण वोह मन ही मन में रो थी जिससे की वह अपनी बहुरानी से बहुत दुखी हो चुकी थी और अपने बेटे की डांट के कारण उन्होंने खुद को मारने की सोचली। 


घर में चूहा मरनेवाली दवा पड़ी थी उन्होंने उसे अपने चाय बनाई थी उसमे चूहे मरने वाली दवाई डालकर रसोड़े में मंदिर है उसमे भगवान् के सामने हस्ते हस्ते यह कहते हुए की " प्रभु अब मेरे घर को मेरी जरूरत नहीं है , मुझे आप अपनी चरण में बुलालो ये मेरी आपसे प्राथना है। मेरी प्राथना स्वीकार करना प्रभु। " बस इतना बोलकर मुँह पर हसी लाकर उन्होंने चूहे मरने वाली दवाई को चाय में मिलकर हस्ते हुए मंदिर में खड़े भगवान् के सामने पीली। और थोड़ी ही देर में उनके गले में जयादा दर्द होने लगा और वह सासुमजी की मंदिर के निचे ही उनकी मृत्यु हो गयी। 

image by google serach library.

यह सब अचानक देखकर बहुरानी जी को अचानक बहुत बड़ा जतका लगा ,उसने काम पर गए हुए अपने पतिदेव और उनके बड़े भाई को फ़ोन लगाकर घर आने को कहा और अपनी सासुमजी के देहांत खबर दी। यह सुनकर छोटे भाई यानी की पतिदेव को बड़ा जतका लगा और मन ही मन में खुद को दोष देने लगा ये सब मेरी वजह से हुआ है, यदि वह अपनी दादी माँ को नहीं डांटता तो ये सब नहीं होता। 


द्रस्य क्रम ६ 
image by dreamstime

अगले दिन परिवार के सभी सदस्य और उनके महेमान सदस्य सभी उनके देहांत और अंतिम संस्कार में हाजिर रहे थे। लेकिन जब माताजी के शरीर को जब अग्निदहन देना था तब उनके बड़े बेटे और छोटे बेटे ने उनके पीछे प्रदक्षिणा लगाई और सबसे अंत में जब माताजी को अग्निदहन करना था तब दूर खड़ी बहुरानी उनके अंतिम संस्कार को देख रही थी और से अपनी गलती का एहसास हो रहा था। 

जब उसकी सासूमाजी का दहन समाप्त हो गया तब सभी सदस्य चले गए लेकिन वह पर सिर्फ बहुरानीजी खड़ी थी और उनके शरीर की राख को अपने हाथो में लेकर रो रही थी,और तभी उसे अपनी सबसे बड़ी भूल का पछतावा होता है। 

लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता था जब बड़ी भूल हो गयी , समज में भी तब आया जब मालूम हुआ की गलती खुद की है ,यह बात बहुरानी जी को मन में बहुत सताने लगी थी। और जब वह अब खुद को बदल ने की कोशिश करती है तो , उनके पतिदेव जी उनसे कभी भी आँख नहीं मिलाते और बड़े भाई जो उन्हें बड़ी बहन का सम्मान देते थे वह भी अब उनसे आँख नहीं मिलाते थे। यह सब देखकर और महसूस करनेके बाद पता चलता है की जब वह अपनी सासु माँ को सताया करती थी तो उन्हें कितना दर्द होता होगा , और इस तरह से कहानी भी यहाँ खतम हो जाती है। 

👌धन्यवाद 👏



टिप्पणियाँ

Flcon Dedge ने कहा…
really this this story is amizing .
i like it .
and after they story read feel li,e touch
on my heart.
keep it up for best.
Mukesh Gh. ने कहा…
Really amazing work
On the story writing.
I really liled.