Ek Bhul S1B1 :-- Shabdo Ka Jol Aur Galat Samay Par Upayog.
" वोह कहते ना मुँह से कुछ बोलना हो तो , सही समय देखकर बोलना चाहिए , यदि गलत समय पर हम कुछ भी गलत बोल देते है तो , उसका परिणाम और उसका असर बहुत चुभता है , और नजाने हमारा दिमाग हमसे क्या करवा लेता है। " Google Library images. नमस्कार मित्रो , हम आपके लिए फिर नयी कहानी लेकर आये है। जिसे सुनकर ओह सॉरी ,पढ़कर आपकी आँखों से आंसू निकल आएंगे। तो ये कहानी है एक सास और बहु की जो अक्सर कोई न कोई कारणो से आपस में जगडा किया करते थे। कहते है सास और बहु के जगडे घर घर में बहुत प्रख्यात है , लेकिन जिस जगडे कारण इस घर में जो सासुमा साथ हुआ वो काफी रुलाने लायक था। क्युकी हर सास बहु के जगडो में लड़ाई और रोना धोना होता है लेकिन ये वाली कहानी काफी अलग है। तो चलिए फिर शरू करते है , द्रश्य क्रम १ ...